
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लौकडाउन लगाया गया था , ऐसे में लोगों को घर में में बंधे रहने के लिए दूरदर्शन ने रामायण जो की एक जमाने का सबसे लोकप्रिये टीवी सीरीयल रहा है , उसे एक बार फिर से दिखाया जा रहा है , ऐसे में एक बार फिर से दूरदर्शन भारत का सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला चैनल बन गया BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की माने तो अभी के समय दूरदर्शन सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला चैनल बन गया है ।
27 मार्च तक महज़ टॉप टेन में भी नहीं था दूरदर्शन
BARC ने ये भी बताया की 27 मार्च तक दूरदर्शन टॉप टेन में भी नहीं था
इतना ही नहीं दूरदर्शन ने और भी दूसरे लोकप्रिये कार्यक्रमों का भी प्रसारण भी सरूँ कर दिया है जैसे की
शक्तिमान
महाभारत
जंगल बुक
